लखनऊ में नॉएडा के sdm के बेटे द्वारा के बच्चों ने हूटर बजाते स्पीड में गाड़ी दौड़ाई जाने की की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी I लखनऊ के एक पत्रकार द्वारा शेएर किये गये विडियो में साफ़ दिख रहा है कि पुलिस ने २ युवा लडको को पकड़ा है जो पूछ ताछ में स्वीकार कर रहे है कि उनके पिता नॉएडा में एस डी ऍम है I
सोशल मीडिया पर ही जारी ट्वीट के अनुसार लडको को रात में ही छोड़ दिया गया है जिसके बाद रसूखदार होने के कारण हुई कार्यवाही पर भी सवाल उठाये है
राजाजीपुरम में नोएडा के एक sdm के बच्चों ने हूटर बजाते स्पीड में दौड़ाई गाड़ी,कई लोगों को लगी चोट, पुलिस ने पकड़ा, फ़ोन आते ही थाने से छोड़ दिया,@lkopolice ,@LkoCp ,@dmgbnagar,@dgpup pic.twitter.com/MO2bWRWQyy
— Manish srivastava (@manishsNBT) October 22, 2020