ग्रेटर नोएडा वेस्ट दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, वही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ी बड़ी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग तो बन गई लेकिन अभी तक प्राधिकरण ने कूड़ा निस्तारण के लिए कोई ठोस कदम नही उठाए, लोकल वेंडर फ़्लेट, सोसाइटी से कूड़ा उठाकर जहां भी खाली जगह मिलती है वहा रख कर पहले छाटते है फिर उसमें आग लागा कर हवा को प्रदूषित करते है
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि प्रदूषण से जनता को बचाना है तो प्राधिकरण को कूड़ा निस्तारण के लिए बनानी होगी ठोस रणनीति कल देर रात्रि गौरसिटी पुल के नीचे पहले वेंडर कूड़ा डम्प करते है फिर आग लगाकर जलाते है, यही हाल पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट का है, सोसाइटी से वेंडर कूड़ा लेकर जाते है उसका कहाँ निस्तारण करते है, इसकी देखरेख नही हो रही है गौतम बुद्ध नगर में प्रदुषण का लेबल वैसे ही प्रतिदिन बढ़ रहा है नेफोमा ने मांग की है कि जल्द ऐसी जगहों को चिन्हित कर कूड़ा डालने व जलाने वाले वेंडर पर कार्यवाही करें ।