main newsएनसीआरनोएडाफिल्म सिटीयमुना एक्सप्रसवे (यीडा)

योगी के नोलीवुड से घबराया बॉलीवुड : शाहरुख, सलमान, करन और आमिर समेत 34 फिल्म प्रोड्यूसर्स ने लगाई हाई कोर्ट में पिटीशन, लिखा- चैनल्स पर बॉलीवुड को बदनाम करने से रोका जाए

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले सामने आने के बाद न्यूज़ चैनलों पर लगातार आ रही कवरेज और यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा नॉएडा के पास यमुना express वे पर इन्फोटेनमेंट सिटी (नोलीवुड) की घोषणा के बाद घबराए बॉलीवुड के लोगो ने हाई कोर्ट में पिटीशन दायर करके चैनलों पर ऐसी कवरेज को रोकने की मांग की है

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2020-10-11-at-20.22.47-1-1024x258.jpeg
शारदीय नवरात्र ऑर दशहरे के शुभ अवसर पर आपका प्रिय न्यूज़ पोर्टल एनसीआर खबर सभी सामाजिक संस्थाओं/राजनेताओं से शुभकामना संदेश आमंत्रित कर रहा है ।अधिक जानकारी के लिए आप हमें 9654531723 पर संपर्क कर सकते है

याचिका दायर करने वालो में शाहरुख खान , सलमान खान, करन जोहर और आमिर खान समेत 34 फिल्म प्रोड्यूसर्स के नाम सामने आ रहे है I जानकारी के अनुसार याचिका में अपील की गई है कि चैनल रिपब्लिक टीवी, इसके पत्रकार अर्नब गोस्वामी, प्रदीप भंडारी, चैनल टाइम्स नाउ, इसके पत्रकार राहुल शिवशंकर और नविका कुमार को बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना और अपमानजनक रिपोर्टिंग रोकने के निर्देश दिए जाएं।

याचिकाकर्ताओं में द प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया , द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन, द फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल और स्क्रीन-राइटर्स एसोसिएशन शामिल हैं

और ये 34 प्रोडक्शन हाउस शामिल

  1. यशराज फिल्म्स
  2. धर्मा प्रोडक्शंस
  3. आमिर खान प्रोडक्शंस
  4. सलमान खान वेंचर्स
  5. सोहेल खान प्रोडक्शंस
  6. रोहित शेट्टी पिक्चर्स
  7. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट
  8. रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट
  9. राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स
  10. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट
  11. कबीर खान फिल्म्स
  12. अजय देवगन फिल्म्स
  13. केप ऑफ गुड फिल्म्स
  14. अरबाज खान प्रोडक्शंस
  15. आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस
  16. अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क
  17. एक्सेल एंटरटेनमेंट
  18. विनोद चोपड़ा फिल्म्स
  19. विशाल भारद्वाज फिल्म्स
  20. रॉय-कपूर प्रोडक्शंस
  21. एड-लैब्स फिल्म्स
  22. आंदोलन फिल्म्स
  23. बीएसके नेटवर्क एंड एंटरटेनमेंट
  24. क्लीन स्लेट फिल्म्स
  25. एमी एंटरटेनमेंट एंड मोशन पिक्चर्स
  26. फिल्म-क्राफ्ट प्रोडक्शंस
  27. होप प्रोडक्शंस
  28. लव फिल्म्स
  29. मैकगुफिन पिक्चर्स
  30. वन इंडिया स्टोरीज
  31. आर एस एंटरटेनमेंट
  32. रियल लाइफ प्रोडक्शंस
  33. सिखया एंटरटेनमेंट
  34. टाइगर बेबी डिजिटल

असल में बॉलीवुड को ये भी डर लग रहा है की कहीं वहां के बारे में सुन सुन कर लोग वहां जाना बंद कर दें या उत्तर भारत के लोग जिस तरह से उनकी फिल्मो का बहिष्कार कर रहे है तो उससे उनका बिजनेस ना बंद हो जाए I हाल के दिनों में सड़क 2 और अब लक्ष्मी बम के विरोध ने भी ऐसी धारणाओं को बल दिया है वही दूसरी और उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा नया ठिकाना बनाये जाने से नए लोगो को मौका मिल सकता है और लोगो को इनका विकल्प भी मिल सकता है

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button