main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा
मामा के घर संदूक से मिला मासूम बच्चे का शव
ग्रेटर नोएडा के खेड़ी भनौता गांव मैं अपने ननिहाल आए 2 वर्ष के मासूम बच्चे कशा उसके मामा के घर एक संदूक से मिला जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के दो मामा अमित और सुमित को गिरफ्तार कर लिया है सूरजपुर पुलिस के अनुसार खेड़ी भनौता गांव में सेवाराम की बेटी 7 दिन पहले अपनी आएगी सेवाराम के बेटे भी अलग-अलग घरों में रहते हैं मंगलवार को सपना का 2 वर्षीय बेटा लापता हो गया परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला बुधवार की सुबह बच्चे का शव सेवाराम के एक बेटे अमित के घर संधू के अंदर मिला पुलिस ने सेवाराम के बेटे अमित और सुमित पूछताछ के लिए बुलाया