बॉलीवुड में हिंदी फिल्मों के निर्माण की जगह को उठने वाले सवालों और मांग को लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन बैठक लेते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में अब वक्त आ गया है कि देश को एक अच्छी फिल्म सिटी दी जाए और उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी लेने को तैयार है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की यह फिल्म सिटी नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होगी तथा निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प भी उपलब्ध कराएगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार है। हम एक उम्दा फ़िल्म सिटी तैयार करेंगे। फ़िल्म सिटी के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा। यह फ़िल्म सिटी फ़िल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी, साथ ही, रोजगार सृजन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा। इस दिशा में भूमि के विकल्पों के साथ यथाशीघ्र कार्ययोजना तैयार की जाए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस मामले को लेकर यथाशीघ्र कार्य योजना तैयार करने का आदेश दिया है उन्होंने फिल्म सिटी परियोजना का ऐलान करते हुए कहा यह सबसे अच्छी फिल्म सिटी होगी
आपको बता दें कि बीते कई हफ्तों से लगातार बॉलीवुड में हो रहे हंगामे के बीच इस तरीके की मांग उठ रही थी उत्तर प्रदेश और बिहार से जाने वाले युवाओं को महाराष्ट्र में पीटे जाने और शोषण की खबरों के बीच प्रख्यात गीतकार मनोज मुंतशिर भी लगातार इसकी मांग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश से गए कई कलाकार भी इसकी मांग कर रहे हैं
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही फिल्म बंधु के नाम से ऐसी फिल्मों को जिन की शूटिंग उत्तर प्रदेश में होती है कई तरीके की सब्सिडी और कर में राहत देती है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी सेक्टर 16 में 1988 में भी मनाई गई थी और यहां पर लगभग 10 निर्माताओं को स्टूडियो आवंटित भी किए गए थे लेकिन बाद में उत्तर प्रदेश में पर्याप्त संरक्षण और सुविधाओं के ना दिए जाने से वह फिल्म सिटी सिर्फ न्यूज़ चैनल के लिए बन के रह गई ऐसे में अब योगी आदित्यनाथ का नए सिरे से फिल्म सिटी योजना को घोषित करना इस क्षेत्र के लिए बड़ी खुशियां ला सकता है फिल्म जगत के सूत्रों की मानें तो अगर फिल्म सिटी ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में होती है तो लगभग 50 लोगों को रोजगार मिलेगा