मंगलवार को दादरी कसबे में बदमाशो द्वारा शेर सिंह भाटी की हत्याकाण्ड को लाकर सियासी पारा चढ़ने लगा है I समाजवादी पार्टी प्रवक्ता ने जहाँ इसको गुर्जर समाज की अस्मिता बनाते हुए आज महापंचायत बुलाने की घोषणा कर दी है तो भाजपा नेता ने हिन्दूओ के लिए न्याय दिलाने की बात की है I
सोशल मीडिया पर सपा और भाजपा दोनों ही अपने अपने तरह से समर्थन जुटाने में लग गये है I फेसबुक पर समाजवादी पार्टी नेता श्याम सिंह भाटी ने सरकार पर कानून वयवस्था के आरोप लगाये है लेकिन उन्ही की वाल पर समाज के लोग पूछ रहे है की उनकी पार्टी ही तो मुस्लिम तुष्टिकरण की दोषी रही है तो वो किस्से इन्साफ दिलाएंगे I लोगो को इस केस में अपराधियो के मुस्लिम होने पर गुस्सा है
वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने भी इसको ठाकुर गुर्जर एकता के साथ लेते हुए हिन्दू अस्मिता से जोड़ दिया है उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं रवि भदौरिया, एक राजपूत। लेकिन मैं तब तक चैन से नहीं बैठने वाला जब तक मेरे गुर्जर भाई शेर सिंह भाटी के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती। अखलाक के लिए रोने वालो, ये हमारा भाई है। इसके परिवार को न्याय हमें दिलाना है। #शेर_सिंह_भाटी के हत्यारों को फांसी दो।
मैं रवि भदौरिया, एक राजपूत।
— रवि भदौरिया (@ravibhadoria) September 10, 2020
लेकिन मैं तब तक चैन से नहीं बैठने वाला जब तक मेरे गुर्जर भाई शेर सिंह भाटी के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती।
अखलाक के लिए रोने वालो, ये हमारा भाई है। इसके परिवार को न्याय हमें दिलाना है।#शेर_सिंह_भाटी के हत्यारों को फांसी दो। pic.twitter.com/thDeyz7ca3
एनसीआर खबर से बातचीत में भाजपा नेता रवि भदोरिया ने इसको हिन्दू अस्मिता का सवाल बनाते हुए पूछा की इसी शहर में जब अखलाख की हत्या हुई तो तमाम अवार्ड वासी गैंग सक्रीय थे लेकिन जब देश में कहीं भी कोई हिन्दू की हत्या मुसलमानों द्वारा होती है तो लोग चुप हो जाते है I ऐसे में हमको जातिवाद की जगह हिन्दू होकर एक होने की ज़रूरत है, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और अभी दो लोग पकडे गये है और कानून के अनुसार शेर सिंह भाटी के हत्यारों को फांसी देने की मुहीम जारी रहेगी
लोनी भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पहुंच सकते हैं चिटहेरा
वहीं एनसीआर खबर को मिली सूचना के अनुसार लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी चिटहेरा पहुंच रहे है समाज के लोगो के अनुसार ये यह किसी पार्टी या संगठन से जुड़ा हुआ मामला नहीं है यह समाज की क्षति है एक नौजवान की हत्या हुई है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग हो जिसमें सर्व समाज के लोग सम्मिलित होंगे
राजनैतिक दांवपेंच से पुलिस हुई परेशान, भेजा महापंचायत आयोजको को नोटिस
पहले से ही जिले में एक के बाद एक हो रहे हत्याओं से परेशान पुलिस इस केस में राजनैतिक सरगर्मी को देख कर सचेत हो गयी है I पुलिस ने आयोजको को शान्ति भंग होने की हालत में धारा 149 में कार्यवाही करने का नोटिस भेजा है I नोटिस के अनुसार पुलिस इस केस में पहले धारा 302 /34 के तहत मुकदमा दर्ज कर चुकी है I वही सोशल मीडिया पर इस नोटिस के सामने आने पर लोगो का गुस्सा भड़क गया लोगो ने इसे प्रशासन की गलत कार्यवाही बताते हुए महापंचायत में पहुँचने की बात कही है