सपा की तरह योगी सरकार में भी ब्राह्मण और दलितों का हो रहा है चुन-चुन कर उत्पीड़न : मायावती का सरकार पर निशाना

भाजपा सरकार के खिलाफ लगातार आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के बोलने के बाद अब मायावती ने भी एक बार फिर ब्राह्मण और दलितों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर निशाना साधा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is 8363fbd9-e8ec-43d3-8271-6e611358ff12.jpg

मायावती ने आज एक के बाद एक टीम ट्वीट करते हुए लिखा जैसे सपा सरकार में ब्राह्मण और दलितों का चुन-चुन कर उत्पीड़न किया गया वैसे ही अब वर्तमान भाजपा सरकार में भी इनके साथ उत्पीड़न किया जा रहा है जबरन गलत मामलों में फंसाया जा रहा है