देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर)को भारतीय जनता पार्टी ने सेवा सप्ताह(14-21 सितंबर) के रूप में मनाने का निर्णय लिया है । जिसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा गौतम बुध नगर से कल किया जा चुका है।
इस संपूर्ण सप्ताह भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनसेवा के विभिन्न कार्यों का आयोजन संपूर्ण देश में करेंगे। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष विजय भाटी के आदेशानुसार मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया के नेतृत्व में बुधवार दिनांक को भाजपा बिसरख मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सभी सोसाइटीयों की टीमों द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन करना तय हुआ है।
मीडिया प्रभारी आशीष दुबे ने बताया कि संपूर्ण बिसरख मंडल में 6 भागों स्थानों पर कार्यक्रम होगा और इन पर संयोजकों की नियुक्ति भी की गई है जो कि अपने आसपास की सभी सोसाइटी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उस क्षेत्र में स्वच्छता अभियान की सफलता को सुनिश्चित करेंगे।