सिटिजन जर्नलिस्ट/ नॉएडा डेस्क I अजनारा ली गार्डन में दोहरे हत्याकांड हुए 5 दिनों बीत चुके हैं लेकिन अभी तक बिल्डर द्वारा सुरक्षा में सुधार करने के लिए और निवासियों की मांगों को लेकर बातचीत करने के लिए कोई भी पहल नहीं की है उल्टा बिल्डर ने अड़ियल रवैया अख्तियार कर रखा है
7 सितंबर सोमवार रात्रि को हुई दोहरे मर्डर के बाद निवासी लगातार आंदोलन कर रहे हैं और बिल्डर से अपने सोसाइटी में उचित सुरक्षा की मांग कर रहे हैं लेकिन बिल्डर अभी भी अड़ियल रवैया अपनाए हुए हैं उसने मेंटेनेंस सर्विस में कोई बदलाव नहीं किया है और ना ही सिक्योरिटी एजेंसी में कोई बदलाव किया है सभी निवासियों में रोष व्याप्त है और उन्होंने अपना आंदोलन आगे भी जारी रखने का निर्णय किया है
शनिवार को सभी सोसाइटी वासी ने अपने घर की बालकनी से फ्लेक्स बैनर लटकाए हैं जिसमें सुरक्षा और अन्य सभी सुविधाओं की मांग की गई है जो बिल्डर ने निवासी को घर बेचते समय दावा किया था , सोसायटी निवासी टी एस राणा का कहना है कि बिल्डर ने घर खरीदते समय स्विमिंग पूल , क्लब, जिम, बच्चों के लिए किड्स एरिया बास्केटबॉल कोर्ट इन सभी का दावा किया था जो अभी तक सुविधाएं नहीं दी गई है साथ ही सिक्योरिटी सर्विस और मेंटेनेंस का बुरा हाल है, यहां की फैसिलिटी को देख रही जेएलएल कंपनी के मेंटेनेंस स्टाफ खुद सोसाइटी में आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहते हैं इन सब का ही परिणाम है कि सोमवार रात्रि दोहरे मर्डर की घटना हुई है अतः सोसाइटी निवासी अपना आंदोलन जारी रखने के लिए विवश है जब तक सभी मांगों को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया जाता तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे
अपने आंदोलन को आगे के रूप विचार करने के लिए सभी निवासी गण रविवार को एक बड़ी बैठक करने वाले हैं जिसमें आगे की आंदोलन के स्वरूप का निर्णय लिया जाएगा
सिटिजन कोना में लोगो की समस्याओं को सीधे छापा जाता है I आप भी अपने यहाँ की समस्याओं के लिए हमें 9654531723 पर whatsapp या mynews.ncrkhabar@gmail.com पर मेल कर सकते है