फीस माफी एवं शिक्षा के अन्य मुद्दों को लेकर अभिभावकों के हित की लड़ाई लड़ रही ग़ाज़ियाबाद पैरेन्ट्स एसोसिएशन की दो महिलाओं के अस्पताल जाने के बाद सातवें दिन एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी की तबियत भी बिगड़ गयी।
जिसके बाद उन्हें सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहाँ खबर लिखे जाने तक उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
आप सांसद संजय सिंह भी आये समर्थन में
ग़ाज़ियाबाद में पैरेंट्स एसोसिएशन की फीस माफ़ी एवं अन्य मुद्दों को लेकर चल रही भूख हड़ताल के आठवें दिन दिनांक 9 सितंबर दिन बुधवार प्रातः 11:30 बजे सभी अभिभावक संघो, सामाजिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं,सभी व्यापारी संगठनों व्यापार मंडलों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों, सभी किसान यूनियनों, राजनीतिक दलों एवं समस्त जनता से जन-आक्रोश आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है। इसी अपील के बाद आप नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह भी समर्थन में आये हैं संजय सिंह ने ट्वीट किया फीस माफी की मांग को लेकर पेरेंट्स ऐसी0 की सीमा त्यागी पिछले 7दिनो से आमरण अनशन पर हैं उनकी हालत बहुत नाजुक है। प्रशासन मांगे मानने को तैयार नही,निजि स्कूल के मालिको से योगी सरकार की मिली भगत है दलाली खाने के बजाय अभिवावकों की माँग पूरी करे सरकार अनशनकारियों का जीवन बचाओ योगी जी।
फीस माफी की मांग को लेकर पेरेंट्स ऐसी0 की सीमा त्यागी पिछले 7दिनो से आमरण अनशन पर हैं उनकी हालत बहुत नाजुक है। प्रशासन मांगे मानने को तैयार नही,निजि स्कूल के मालिको से योगी सरकार की मिली भगत है दलाली खाने के बजाय अभिवावकों की माँग पूरी करे सरकार अनशनकारियों का जीवन बचाओ योगी जी। pic.twitter.com/Q2DcLrngho
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 8, 2020