कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर भीतरी कलह खुलकर आ चुकी है सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष पद के खिलाफ जिस तरीके से लोगों ने पत्र लिखा है कांग्रेस में तमाम बातें शुरू हुई कई लोगों ने राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की बातें कहीं उससे एक बात साफ है कि राहुल और सोनिया खेमा एक दूसरे के खिलाफ खुलकर आ चुका है ऐसे में आज सोमवार को सोनिया गांधी अपना इस्तीफा सीबीसी की मीटिंग में रख सकती हैं
प्रियंका गांधी पहले ही कह चुकी हैं कि कोई गैर गांधी अब पार्टी का मुख्य बनना चाहिए ऐसे में कौन अगला विकल्प हो सकता है इसके बारे में कॉन्ग्रेस के लोगों से चर्चा के बाद हमें कुछ नाम मिले
मुकुल वासनिक यह नाम गैर गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सबसे ऊपर है वासनिक केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और महाराष्ट्र से बड़े कद्दावर नेता माने जाते हैं इसके साथ ही गांधी परिवार के भी काफी करीबी हैं
पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी का नाम भी अध्यक्ष की दौड़ में सामने आ रहा है एंटोनी सोनिया गांधी ग्रुप में काफी मजबूत माने जाते हैं
अशोक गहलोत तीसरा को बड़ा नाम है जिनकी चर्चा कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर की जा रही है और मध्य प्रदेश राजस्थान के राजनीतिक संकट को दूर करने के लिए उनका केंद्र में आना है जरूरी माना जा रहा है गहलोत ने जिस तरीके से भाजपा के सामने अपनी सरकार बचाई है वह भी उनके पक्ष में जा रहा है गहलोत भी सोनिया गांधी खेमे के भरोसेमंद सिपाही माने जाते हैं
सुबोध कांत सहाय झारखंड से आने वाले इस नेता का नाम भी कांग्रेसी हलकों में लिया जा रहा है यूपीए सरकार के दौरान सुबोध कांत सहाय सोनिया गांधी खेमे के भरोसेमंद माने जाते रहे हैं केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं
लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम शत्रुघ्न सिन्हा का है शत्रुघ्न 2019 के चुनाव से पहले कांग्रेस में आए हैं यह उनका नकारात्मक पक्ष भी है और सकारात्मक पक्ष भी I कांग्रेस में नए होने के कारण सोनिया और राहुल खेमे दोनों का विरोध उनको कम झेलना पड़ सकता है ऐसे में उनके लिए राह आसान हो सकती है