उत्तर प्रदेश में यु तो चुनाव 2022 में होने हैं लेकिन भाजपा की तैयारी को देखे तो लगता है कि उसका चुनावी मोड शुरू हो चका है I भाजपा में प्रदेश स्तर पर युवा , महिला और किसान मोर्चा की तैयारी हो रही है और शायद सितम्बर के प्रथम सप्ताह तक प्रदेश में युवा अध्यक्ष की घोषणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कर भी दें I जिसके बाद जिला युवा अध्यक्ष के लिए दावेदारी शुरू होगी I
हालाँकि जिले में वर्तमान युवा अध्यक्ष के सामने क्या कोई नया चेहरा आएगा या फिर संगठन एक बार फिर से डा महेश शर्मा के चहेते अन्नू पंडित पर ही दांव खेलेगा ये भी चर्चा का विषय बन रहा है I इसी के साथ जिले में मंडल स्तर पर युवा अध्यक्ष की दावेदारी की सुगबुगाहट भी दिखाई पड़ने लगी है I
जिले में सबसे चर्चित बिसरख मंडल अध्यक्ष के लिए भी कई दावेदार अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकते है I एनसीआर खबर ने जब इसके सम्बन्ध में जिला उपाध्यक्ष अरुण यादव से बात की तो उन्होंने बताया की अभी तक संगठन स्तर पर तो इस तरह से कोई नाम सामने नहीं आये हैं और प्रदेश और जिले स्तर के युवा अध्यक्ष के बाद ही इस पर संगठन में चर्चा शुरू होगी तभी कुछ कहा जा सकता है हालाँकि उन्होंने किसी नये चेहरे के संकेत भी दिए
लेकिन मंडल में युवा अध्यक्ष के लिए अपना अपना चेहरा चमकाने की होड़ शुरू हो चुकी है I इसके लिए ट्वीटर पर फेक आई डी से लेकर गुटबाजी , आरोप प्रत्यारोप और सांसद विधायक से करीबी दिखाने जैसी सभी रणनीतियो पर काम शुरू हो रहा है तो संघ के सदस्यों को लेकर लाबिंग का दौर भी शुरू हो रहा है हालत ये है की भाजपा समर्थक की बनी हुई आई डी के सहारे अपने विरोधियो को अपशब्द कहने जैसी बातें आम हो चली है I इन फेक आई डी जहाँ भाजपा के ही नेताओं के खिलाफ शिकायते की जा रही है तो अपनी राजनीती भी चमकाई जा रही है वहीं एक दावेदार तो विधायक जी से करीबी दिखाने के चक्कर में जिला अध्यक्ष से अपनी बात तक लिख गये जबकि खुद जिला अध्यक्ष उनके साथ ऐसी किसी बात चीत का इनकार किये है
जानकारी के अनुसार इस रेस में वर्तमान युवा मंडल अध्यक्ष जहाँ खुद को दुबारा चुने जाने के लिए प्रयासरत है और इसके लिए खुद को चर्चा में भी रख रहे है I वही कई और नाम भी अपने अपने स्तर से कोशिशो में लग गये है I
देखा जाए तो दादरी सीट पर बिसरख मंडल में गाँव और शहरी राजनीती का संतुलन साधने वाले को ही इस पद पर दावेदारी मिल पायेगी I भाजपा के सूत्रों की माने तो बीते मंडल अध्यक्ष चुनाव में प्रबल दावेदार रहे पूर्वांचल के ब्राह्मण समाज के नेता की दावेदारी भी इस पर सही बैठती है I मैथली ब्राह्मण समाज से होने के साथ साथ इनको प्रवासियों का भी समर्थन प्राप्त रहेगा I
वहीं स्थानीय राजनीती में गुर्जर समाज के एक पढ़े लिखे चहरे पर भी लोगो की निगाहें हैं I बीते दिनों लगातार दादरी विधायक तेजपाल नागर से अपनी करीबी दिखाने वाले इस चेहरे के पास जहाँ देश और विदेश दोनों का अनुभव है तो जिले में भी महत्वपूर्ण पद प्राप्त है I
लेकिन इस सब के बीच एक ब्राह्मण चेहरा ऐसा भी है जो सांसद प्रतिनिधि की पसंद भी है और ब्राह्मण राजनीती में फिट भी लेकिन बेहद शांत तरीके से वो हमेशा सामने आने से बचते रहे है
लेकिन इस सब के बीच मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया का कहना भी इस पुरे प्रकरण को नया मोड़ दे देता है बतौर मंडल अध्यक्ष “हो सकता है कि युवा मंडल अध्यक्ष के लिए भी भाजपा का शीर्ष संगठन कोई चौकाने वाला नाम सामने लाये जिस तरह से मंडल अध्यक्ष के चुनाव में तब रहे दावेदारो के आपसी खीचातानी में रवि भदोरिया को बागडोर दी गयी थी” आपको बता दें की तब भी गौतम बुध नगर के सांसद डा महेश शर्मा ने एक कार्यक्रम के मंच से किसी के नाम की घोषणा कर ही दी थी लेकिन उन्ही के गुट के एक और दावेदार ने पेंच फंसा दिया जिसके बाद संगठन ने रवि भदोरिया को चुना I
ऐसे में क्या एक बार फिर से युवा जिला और मंडल अध्यक्ष के लिए दावेदारों के बीच कोई नया चेहरा सामने आएगा या फिर पुराने चेहरों को फिर से मौका मिलेगा ये समय ही बताएगा हालाँकि तब तक मंडल और जिले में सांसद, विधायक से अपनी करीबी दिखाने को लेकर तमाम खेल होते रहेंगे