३ दिन पहले हुई बारिश के कारण विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी की दीवार गिरने के बाद अब तक बिल्डर के द्वारा कोई संगान ना लिए जाने के बाद आज फिर रेजिडेंट्स ने सोसायटी के मेन गेट पर प्रोटेस्ट किया।
लोगो ने कहा 3 दिन पहले गिरी हुई दीवार पर अभी तक सही करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। विक्ट्री वन सेंट्रल मैनेजमेंट की तरफ से अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।
बिजली मीटर से अवैध मेंटेनेंस चार्ज काटा जा रहा है NPCL को इतनी कम्पलेंट सबमिट कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। बिल्डर सर्विस नहीं दे रहा है। ऐसे में अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो रेजिडेंट्स GNIDA office और DM office के बहार प्रोटेस्ट करेंगे।