दादरी विधायक तेजपाल नागर बुलंदशहर के गाँव डेरी स्कनर जाकर सुदीक्षा भाटी के परिवार से जाकर मिले और उनको सांत्वना दी I उन्होंने कहा कि आज देश, प्रदेश और गौतम बुद्ध नगर ने एक होनहार प्रतिभा को खो दिया I परिवार के साथ उन्होंने उत्तरप्रदेश के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार अवस्थी से बात करके दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया।
जिसके बाद सुदीक्षा भाटी की दुःखद मृत्यु पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख परिवार द्वारा लगाए आरोप की निष्पक्ष जांच द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं परिवार को कम से कम 25 लाख रुपए की आर्थिक की मदद की अपील की।
बिटिया सुदीक्षा भाटी की दुःखद मृत्यु पर मैंने मा• मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी को पत्र लिख परिवार द्वारा लगाए आरोप की निष्पक्ष जांच द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई एवं परिवार को कम से कम 25 लाख रुपए की आर्थिक की मदद की अपील की। @CMOfficeUP @AwasthiAwanishK #MLADadri pic.twitter.com/Vp5KxDl9B3
— Tejpal Nagar (@tejpalnagarMLA) August 11, 2020