ग्रेनोवेस्ट में लॉकडाउन में आवारा कुत्तो का आतंक बहुत बढ़ गया है I ऐसी ही एक घटना पंचशील हाय्निश सोसाइटी में हुई है यहाँ रहने वाले रणदीप पावा के 5 वर्षीय बेटे पर शनिवार की शाम आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और बच्चे को गले से पकड़ कर नोच डाला। वह बुरी तरह रोने चिल्लाने लगा जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्चे की जान बचाई
सोसाइटी के लोगो के अनुसार लॉक डाउन के बाद कुत्तो की संख्या बढ़ गयी है I अथारटी भी इस पर कुछ नहीं करती है, अक्सर ये कुत्ते लगातार बच्चों का पीछा करते हैं। बच्चों पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ते हैं।
भाजपा जिला कार्यकारणी सदस्य प्रशांत शुक्ला ने एनसीआर खबर को बताया की ग्रेटर नॉएडा अथारटी बीते लॉक डाउन में आवारा कुत्तो पर लगाम लगाने में नाकाम रही है, पुलिस भी ऐसे मामलो में हाथ खड़े कर देती है I दिल्ली की तरह यहाँ भी सोसाइटी के अंदर और बाहर दोनों ही जगह के लिए आवारा कुत्तो के लिए ठोस योजना होनी चाहए और वो इसके लिए मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया के साथ विधायक तेजपाल नागर से मिलेंगे ताकि अथारटी को इसके लिए जल्द कार्यवाही करने को कहा जा सके