अयोध्या में आज राम मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन के साथ ही सुपरटेक इको विलेज 1 में भी दीपोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सोसायटी के बीजेपी परिवार और निवासियों के द्वारा मिलकर तैयारी की गई, जिसमे आज सुबह निवासियों ने मिलकर अयोध्या में हुए भूमि पूजन के साथ साथ सोसायटी के क्लब में सुंदरकांड का पाठ भी रखा गया जिसमे सभी ने कोराना को देखते हुए उचित दूरी बनाते हुए पठन किया।
सोसाइटी भाजपा अध्यक्ष ने कहा अयोध्या में राम मंदिर बनने का लोगो को कई वर्षों से इंतजार था जो कि आज समाप्त हुआ है, इसीलिए सभी निवासियों ने आज अपनी खुशी जाहिर करने के लिए दीपोत्सव का आनंद लिया और जय श्रीराम के नारे लगाकर सोसायटी को गुंजायमान कर दिया, तथा आतिशबाजी की, जिस से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि आज ही प्रभु श्री राम अयोध्या वापस आए हैं और सभी निवासी दीपावली माना रहे हैं ।
आज के कार्यक्रम को दीपोत्सव से सभी ने राम परिवार कि प्रतिमा के दर्शन किए और प्रभु श्री राम का मंदिर जल्दी बनने कि कामना की। भूमि पूजन के अवसर एक दिन पहले से इको विलेज 1 सोसाइटी भाजपा अध्यक्ष देव किशोर जायसवाल ने सोसायटी के सभी टावरों में 5000 दीपक वितरण कराए।
आज इस हर्षोल्लास कार्यक्रम में सभी माननीय निवासी उपलब्ध रहे जिसमे सोसाइटी भाजपा अध्यक्ष देव किशोर जायसवाल, श्याम गुप्ता, राज चौधरी, रजत आहूजा, निशांत सिन्हा , राज कुमार, विकास त्यागी, देवन, नागेन्द्र, मनोज यादव, आशीष गुप्ता का विशेष योगदान रहा।