उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम यूपी सरकार के चॉपर से नोएडा पहुंचे, पुलिस कश्मिनरेट के प्रवक्ता एवं पुलिस उपायुक्त वृंदा शुक्ल ने बताया कि अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। आपको बता दें कि आज की रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में ही विश्राम करेंगे शनिवार को टाटा कंपनी के सहयोग से नोएडा के सेक्टर 39 में बने 400 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतम बुध नगर में कार्यो की समीक्षा भी करेंगे I मुख्यमंत्री सुबह साढ़े 9 बजे सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद करीब 10:30 बजे सेक्टर 128 स्थित कोविड-19 के लिए बनाए गए एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करेंगे