अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन होने के उपलक्ष्य में भाजपा बिसरख मंडल कार्यकर्ताओ ने ग्रेनो वेस्ट की अधिकांश सोसायटी में भगवान राम के चित्र पर अभिषेक 1 लाख दिए जलाए गए और खुशियां मनाई गई।

बिसरख मंडल भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष दुबे ने बताया कि मुख्यत चेरी काउंटी, लारेसिडेंटिया, स्प्रिंग मेडोस, गौर सिटी,पंचशील ग्रीन, इको विलेज,अरिहन्त आर्डन,ट्राइडेंट एम्बेसी, हवेलिया वेलेंशिया, पैरा माउंट इमोशन , समृद्धि, पंचतत्व, रॉयल नेस्ट आदि सभी सोसाइटी में भाजपा पदाधिकारियों, नवगठित भाजपा टीमों और कार्यकर्ताओं ने बड़े ही हर्ष के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।















5th अगस्त 2020 को प्रभु श्री राम जन्मभूमि पूजन के पावन दिवस पर, हमारी 14th एवेन्यू सोसाइटी मे 1100 से अधिक दीपकों के साथ महा-दीपोत्सव मनाया गया।
🙏🤝🙏
जय श्री राम@14thavenuegc2@BJP4Bisrakh@dr_maheshsharma@tejpalnagarMLA@ravibhadoria@iMukeshBJP@Adityaasvj@ArchitRathi13 pic.twitter.com/Bxw5YT0gkQ
— 14th Avenue Residents (@14thavenuegc2) August 6, 2020