नोएडा में प्रशासन कोरोना को लेकर तमाम दावे कर रहा है लगातार जिला अधिकारी सुहास एल वाई सभी लोगों को लेकर काम कर रहे हैं नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पराशर ने डीएम को ट्वीट करके प्रशासन पर जिम्मेदारी से काम ना करने के आरोप लगाए
सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी को अपने ट्वीट में पंकज पराशर ने लिखा कि मैं व्यक्तिगत रूप से परेशान होकर यहां लिख रहा हूं। मेरा छोटा भाई और उनकी पत्नी दुर्भाग्यवश कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मैंने टेस्ट करवाने के लिए तमाम लोगों को कॉल की। आपको भी। आपके सहायक ने तीन जिम्मेदार डॉक्टरों के नम्बर दिए। किसी महानुभाव से बात न हो सकी।मैंने किसी तरह दोनों का टेस्ट करवाया। भाई (दीपक पाराशर) डायबिटिक है और बहू (भावना शर्मा) प्रेग्नेंट हैं। 29 जून को रिपोर्ट आईं। भावना पॉजिटिव हैं। दीपक के सैम्पल मिसमैच हो गए। दो दिनों से इंतजार करते रहे एम्बुलैंस आएगी और अस्पताल लेकर जाएगी। दीपक का सैम्पल अब तक नहीं लिया गया।हमारे पास इन्श्योरेंस पॉलिसी हैं, लेकिन हम इलाज सामान्य रूप से चाहते थे, इसलिए दो दिन इंतजार किया। जब दोनों की परेशानी बढ़ी तो मैंने उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कर दिया है। अब सब नियंत्रण में है। वैसे तो मेरे मन में बहुत सारी बाते हैं, लेकिन वह सब यहां नहीं लिखना चाहता हूं।
खबर लिखे जाने तक प्रशासन ने पंकज के इस ट्वीट पर अभी तक आरोपों पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है