करोल बाग मैं देव नगर में बृहस्पतिवार की शाम ८४ वर्षीय बुजुर्ग महिला धोखे से डबल बेड के बॉक्स में बंद हो गई जिसके बात पुलिस ने आकर दादी को बॉक्स से निकाला
बताया जा रहा है कि नैंसी खोली अपने पति के साथ रहती हैं कुछ दूर पर ही उनकी दादी देव नगर में अकेली रहती हैं गुजरी की सुरक्षा के लिए नैंसी ने हर कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगाया हुआ है और उसका एक्सेस अपने मोबाइल पर लिया है ऐसे मित्तल शाम जब उनकी दादी स्पर्श कोली डबल बेड खोल रही थी तो बैलेंस बिगड़ने के कारण वश में गिर गई नैंसी भी उस समय अपनी दादी को देख रही थी
दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय भाटिया के अनुसार सूचना मिलते ही थाने से 2 इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मियों की 13 को देवनगर भेजा गया फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद था पुलिस ने बिना देर किए दरवाजे को तोड़कर कमरे में पहुंचकर बुजुर्ग इस पर स्कूली को निकाला पुलिस के अनुसार निकाला गया तो वहां थी और दम घुटने की वजह से सांस फूल रही थी
थोड़ी देर बाद नैंसी भी दादी के पास पहुंच गई है परिवार में दिल्ली पुलिस की स्थित कार्यवाही पर पुलिस को धन्यवाद दिया