देश भर में नयी शिक्षा निति को लेकर चर्चाये हो गयी है I ऐसे में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने भी इसको लेकर तमाम सवाल उठाये हैं I उन्होंने सरकार पर पहले ही इसको 34 साल बाद आयी निति बताया और कहा कि ये पालिसी स्कुलो में फीस के मूद्दे पर कोई बात नहीं करती
मनीष सिसोदिया ने कहा कि नर्सरी से 12वीं तक फ्री एजुकेशन होगी, कैसे होगी, इस पर भी पॉलिसी चुप है। पॉलिसी फंडिंग की कमी का रोना रो रही है। नई पॉलिसी में अर्ली चाइल्डहुड में दो मॉडल दिए गए हैं– एक आंगनवाड़ी और दूसरा प्री प्राइमरी। ऐसे में समान एजुकेशन कैसे मिलेगी? यह प्राइवेट एजुकेशन को बढ़ावा दे रही है। यह पॉलिसी की सबसे बड़ी कमी है
Hon'ble Deputy CM & Education Minister @msisodia addressing an important press conference on The New Education Policy https://t.co/SkpW1DTLXB
— Manish Sisodia (@msisodia) July 30, 2020