कोरोना से लड़ाई में बीते 5 महीनो में अनगिनत नायक दिल्ली एनसीआर में उभर कर आए। ऐसे ही नायकों की अनकही कहानियां हम एनसीआर खबर पर ला रहे है । कुछ नायक हमने चुने है कुछ की जानकारी आप देंगे ताकि हम सभी नायकों को आप तक पहुंचा सके I आज की कड़ी में हम आपको बता रहे हैं गौड़ सिटी में जनसरोकार पर आवाज़ उठाने वाले विवेक सिंह के बारे में
लॉक डाउन शुरू हुआ तो ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में में चल रही माँ सीता रसोई में सहयोग कर रहे भाजपा आईटी सेल संयोजक विवेक सिंह की आँखे छलक गयी जब उन्हें पता चला की अहमदाबाद में पाकिस्तान से आए पीड़ित 52 हिंदुओं परिवारों के सामने खाने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है I इन लोगो को के परिवारों के पास खाने का समाज तो छोडिये बाकी भी सुविधाए इस समय नहीं मिल रही है I ऐसे में विवेक सिंह ने अपनी सामाजिक टीम और गुजरात में कुछ मित्रो के सहयोग से उनसे संपर्क करना शुरू किया और देश में भर में लोगो से उनके सहयोग के लिए साथ लाकर वहां के मित्रो को लेकर उनकी मदद करनी शुरू की I विवेक और उनके मित्र लगातार ५० दिनों तक उनको इस कठिन घडी में राशन और ज़रूरत की चीजे पहुंचाते रहे
विवेक ने यहाँ ट्विटर सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरत मंद लोगो को राशन मुहैय्या करवाया, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, से वाराणसी, दिल्ली, प्रयाग, जौनपुर, आदि जगहों पर जाने के लिए लिए कई जरूरत मन्द लोगो के पास बनवाये
विवेक सिंह मूलत: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला से आते हैंI इनका परिवार नोएडा और वाराणसी में रहते है वाराणसी से बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से कर अब बीते 12 सालो से नॉएडा में रह रहे है और वर्तमान में आई टी फील्ड में कार्यरत हैं
विवेक भाजपा से बाल्यकाल से जुड़े रहे हैं परिवार गैर राजनीति रहा है लेकिन समाज के प्रति जागरूक, और कुछ करने की इच्छा के चलते भाजपा के विचारों से पूर्ण तरीके से सहमत रहे और ग्रेटर नॉएडा वेस्ट आने पर भाजपा बिसरख मंडल में मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया की टीम संयोजक – आई टी सेल व सोशल मीडिया का पद को सहर्ष स्वीकार किया I विवेक को उनके सामाजिक कार्यो के लिए सांसद महोदय ने प्रशंशा पत्र भी दिया है
कोरोना के संकट के बीच भी लगातार कोरोना योद्धा के रूप में डटे रहे। एनसीआर खबर उन्हें कोविड के नायक सम्मान से सुशोभित कर गर्व महसूस कर रहा है।