नॉएडा के सेक्टर-11 के एफ ब्लॉक में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला बिल्डिंग गिरने की खबर आ रही है । जानकारी के मुताबिक, मलबे में चार लोग दबे हुए थे, जिन्हें निकाल लिया गया है। घायल अवस्था में इन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है। मौके पर पुलिस बल के साथ डीसीपी नोएडा और फायर बिग्रेड की टीम भी मौजूद है।
राहत और बचाव के लिए पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। एनडीआरएफ भी राहत-बचाव कार्य में लगी हुई है।