main newsएनसीआरनोएडा

फीसमाफ़ी 6: हम डबल सोचते हैं, बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजा तो इज्जत घट जाएगी, पढ़ाना प्राइवेट में है, लेकिन कोई फीस ना मांगें

फीस माफ़ी पर चल रहे स्कुल और अभिभावकों के बीच चल रही लड़ाई को हम दोनों ही पक्षों की बात को सामने रखने का प्रयास कर रहे है I इसको शुरू करने के समय हमारा विचार इस पर एक स्टोरी करने का था लेकिन आप लोगो के जबरदस्त रिस्पोंस ने हमें इसे विस्तृत रूप में बदलने पर मजबूर कर दिया I अब अगले 9 दिनों तक आने वाली इस सीरीज में हम विभिन्न संगठनो, स्कुलो, राजनेताओं. सामाजिक विचारको और सरकार के साथ साथ आम अभिभावकों का भी अनसुना पक्ष रखने की कोशिश करेंगे I इसी क्रम में छटे भाग में हम कोचिंग एसोशियेशन के अम्बुज सक्सेना की बात आपके सामने रख रहे है I आप सभी लोग अपनी राय इस सीरीज पर दे सकते है ताकि इस विषय पर सभी का सच सामने आ सके

अभिभावकों ने एक नारा दिया है- नो स्कूल नो फीस। आपने ख्याल किया होगा, जब गाय दूध नहीं दे रही होती, तब भी उसको चारा डाला जाता है ताकि गाय जीवित रहे ,वह आने वाले समय म़े फिर दूध देगी।क्योंकि जो पूज्य होते हैं उनका ध्यान रखा जाता है,अपना स्वार्थ नही देखा जाता,अब सबके सामने जिंदा रहने का सवाल है। स्कूल प्रबंधन का अर्थ सिर्फ स्कूल मालिक नहीं है।

हर स्कूल में टीचर, ड्राइवर, चपरासी, अकाउंटेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर मिलाकर 20 से 100 का स्टाफ हो जाता है। राज्य में कई हजार निजी स्कूल हैं, जिनमें करीब 400000 लोगों को रोजगार मिला हुआ है। सभी परिवारों को 2 माह से वेतन भी दिया जा रहा है क्योंकि वह स्कूलों की ज़िम्मेदारी है,अब यदि यह उनकी ज़िम्मेदारी है तो क्या आपका दायित्व यह नही बनता की आप जो लोग आपके बच्चो को शिक्षा देते हैं उनका ध्यान आप भी रखें, यदि फीस जमा नही होगी तो स्कूल खर्चे कहां से निकलेगा, हर स्कूल औसतन 2 से 10 लाख रुपये वेतन पर खर्च करता है। ज्यादातर स्कूलों में बसें लोन पर हैं। लेकिन किश्तों में कोई माफी नहीं है। बिजली बिल माफ नहीं हैं। और कई टैक्स, जो पूरे साल के हिसाब से लगते हैं। ऐसे में उनकी परेशानी को अनदेखा नहीं किया जा सकता।

दूसरी बात, लॉक डाउन में ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जो मुफ्त सेवा दे रहा हो। क्या डॉक्टर मुफ्त दवाई दे रहे हैं? क्या मिस्त्री मुफ्त में काम कर रहे हैं?क्या सरकारी कर्मचारी तनख्वाह नहीं ले रहे? क्या बैंकों ने ब्याज या लोन माफ किया? क्या जमींदारों ने अपनी फसल गरीबों को बांट दी? कोई दुकानदार 51 रुपये का रिचार्ज 50 में भी करने को तैयार नहीं है। मेडिकल, मोबाइल, किराना, फर्नीचर, दर्जी, गारमेंट्स कहीं कुछ मुफ्त नहीं है। कुछ भी सस्ता नहीं है। सरकार ने मास्क तक मुफ्त नहीं दिए। फिर, हम स्कूलों की फीस क्यों नहीं देना चाहते।

निजी स्कूलों में बड़े जमींदार, जज, डॉक्टर, वकील, सरकारी कर्मचारी, आढ़ती, बिजनेसमैन, बैंक मैनेजर भी तो अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। वो लॉक डाउन का हवाला क्यों दे रहे हैं। सरकार ने एक अच्छी बात कही है कि जो लोग फीस देने में समर्थ हैं, उन्हें देनी भी चाहिए और यदि पूरी न दे सकें तो कुछ तो दें,स्कूल दबाव नही बनाएंगे ,और वो बना भी नही रहे है ,परन्तु फीस माफ का क्या अर्थ है?? हम डबल सोचते हैं। बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजा तो इज्जत घट जाएगी। पढ़ाना प्राइवेट में है, लेकिन कोई फीस ना मांगें।

यह विवाद सिर्फ स्कूलों के साथ नहीं है। बल्कि मुफ्तखोरी राष्ट्रीय समस्या है। हम ट्रेनों और बसों में टिकट नहीं लेना चाहते। कहीं सर्कस लग जाये तो दोस्त ढूंढते हैं, जो पास दिलवा दे। लाखों अमीरों ने फर्जी राशन कार्ड बना रखे हैं। जियो की मुफ्त सिम के लिए लोग हफ्ताभर लाइन में लगे रहे। मोबाइल डेटा बेशक रोज महंगा हो जाए, लेकिन टिक टॉक चलेगा। परन्तु हम एजुकेशन को फालतू का खर्चा मानते हैं। इसलिए देश शिक्षा में आगे नहीं बढ़ पाया। मेरी अंतरात्मा कहती है कि टीचर हमारे बच्चों के लिए सालों से मेहनत करते आए हैं। उनका मेहनताना जरूर देना चाहिये।गुरु दक्षिणा तो भगवान के समय से चलती आ रही है। चाहे थोड़ा थोड़ा करके दें। इस मुश्किल हालात में देश के इस सबसे महत्वपूर्ण अंग को अनदेखा ना करें, इसके बिना सब व्यर्थ है।

और जो लोग फीस माफी की बात कर रहे हैं उनमे से बहुत से लोग ऎसे भी है जो राजनीति करते हुए कहते हैं कि मुफ्त खोरी नहीं होनी चाहिए और मुफ्त खोरी के नाम पर जनता को गाली देते हैं जैसे दिल्ली की जनता को लोग गाली देते हैं और अब ऎसे लोग फीस माफी की बात कर रहे हैं क्या ये मुफ्त खोरी नहीं है

ध्यान रखिये स्कूल वो स्थान है जहां से बच्चा विद्वान बन कर निकलता है , इसलिए जो लोग आपके बच्चे का भविष्य बनाने वाले हैं, उनका सम्मान करो,उनका समर्थन करो…विरोध नहीं।।
No School , No Fees का नारा देने वालो…. No Office , No Salary का भी नारा दो , या सारे गुनाह स्कूल ने ही कर रखे हैं।

अम्बुज सक्सेना
लेख में दिए विचार से एनसीआर खबर का सहमत होना आवशयक नहीं है

इस सीरीज के अन्य भाग के लिए

फीसमाफ़ी : क्या स्कूलफीस माफी अभियान स्कूल और संगठनो के बीच रस्साकशी मात्र है ? भाग 1

फीसमाफ़ी भाग 2: बाहरी संगठनों के द्वारा फीस माफी के विरोध के चलते मुश्किल है फीस माफ होना

फीसमाफ़ी भाग 3: बच्चों को 50 हजार का मोबाइल गिफ्ट देने वाले पेरेंट्स का स्कूलफीस माफी आंदोलन उचित नहीं

फीसमाफ़ी भाग 4: सरकार स्कूलों को निर्देश दे कि वह इस लॉकडाउन के प्रथम तिमाही फीस को माफ करें और अपने सरप्लस/रिज़र्व खातों से सभी अध्यापको व कर्मचारियों को समय पर सैलरी दे

फीसमाफ़ी 5: जब हम अपने बच्चों की किसी चीज के लिए कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं तो स्कूल की फीसमाफ़ी क्यों

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button