main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रेलवे ट्रेक पर 6 आरओबी ट्रैक का लखनऊ से किया शिलान्यास, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर मेरठ में चीफ डिवीजन ऑफिस पर रहे उपस्थित

दादरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए मंगलवार का दिन मंगलमय हो गया जब दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर के प्रयासों से सरकार इस क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे ट्रेक पर 6 आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का शिलान्यास उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज दोहपर तीन बजे लखनऊ से किया।शिलान्यास के इस कार्यक्रम में दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर मेरठ में चीफ डिवीजन ऑफिस पर उपस्थित रहे । इन आरओबी का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के द्वारा करीब 444 करोड़ रुपए की लागत से कराया जाएगा।

Ghar ka Baniya


दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने एनसीआर खबर को बताया कि प्रदेश की शौ विंडो कहे जाने वाले नोएडा ग्रेटर नोएडा और दादरी के बीच रेलवे लाइन है। जोकि दादरी क्षेत्र के विकास में एक बड़ी बाधा थी। जिसके चलते ग्रेटर नोएडा के लोगों को भी राष्ट्रीय राजमार्ग 91 तक पहुंचने में समस्याएं होती थी। लेकिन अब सरकार ने उनकी इस समस्या को समाप्त करने का मन बना लिया है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसास मौर्य द्वारा आज दादरी क्षेत्र में बनने वाले 6 आरओबी का शिलान्यास किया गया है। इस बड़ी सौगात को लेकर विधायक तेजपाल सिंह नागर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का धन्यवाद भी व्यक्त किया है।

आपको बता दें कि 2 लेन का आरओबी मायचा के पास, 2 लेन का मायचा-अजायबपुर मार्ग, 2 लेन का रायपुर बॉगड-अजायबपुर मार्ग, 2 लेन का रामगढ़ व घोडी के बीच, इसी तरह 2 लेन का बोड़ाकी गुज्जर और एक 4 लेन का आरओबी चिपियाना के पास बनाया जाएगा। इन सभी आरओबी के नर्माण कार्य में सरकार करीब 444 करोड़ रुपए खर्च करेगी।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button