ग्रेनो अथॉरिटी और पुलिस ने शुरू की शाहबेरी में अवैध इमारतों की सीलिंग, पहले ही दिन 8 बिल्डिंग सील
लॉकडाउन के बाद ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के शाहबेरी में ग्रेनो अथॉरिटी और पुलिस ने अवैध इमारतों को सील करने का काम शुरू कर दिया है। इस क्रम में शनिवार को 8 अवैध इमारतों को सील किया गया। प्राधिकरण ने यहां 163 अवैध इमारतों को सील करने के लिए सूची बनाई गई है। दो साल पहले 17 जुलाई 2018 को दो अवैध बिल्डिंग गिरने से 9 लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद अदालत ने ऐसी बिल्डिंग की पहचान करने के आदेश दिए थे

शाहबेरी के घर खरीददारों के मामलों में एक्टिविस्ट सचिन कुमार का कहना है कि अथॉरिटी और पुलिस ने यहां के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। इसके कारण रोक के बावजूद शाहबेरी में अवैध इमारतों के घरों की खरीद-फरोख्त हो रही थी और जमकर रजिस्ट्री भी हो रही थी। उन्होंने हाल ही में इस मामले में खाली इमारतों की सीलिंग करने की मांग उठाई थी। खाली इमारतों के सील होने के बाद ही इनमें खरीद-फरोख्त रुक सकेगी।