नॉएडा : हाई टेक शहर में सफाई का तरीका देखिये, नाला तो साफ़ हुआ पर गंदगी सडक के किनारे आ गयी

नॉएडा को उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाता है, दुनिया भर को यहाँ इन्वेस्ट करने के लिए बुलाया जाता है लेकिन उत्तर पदेश सरकार की नाक के नीचे नॉएडा अथारटी आज तक भले ही कितना भी हाई टेक होने का दावा करे I सीवर और नालोकी सफाई के मामले आज तक उसी पुराने ढर्रे पर चल रही है २०१९ में प्राधिकारण ने ऐसे वाहन और मशीने खरीदे थे जिससे ये बदलता लेकिन वो सब बस कागजी कार्यवाही बन कर रह गयी दिखती है

शहर के निवासियों ने अथारटी की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाये है शहर आज भी नालो की सफाई के नाम पर वही पुराने तरीके से सफाई देखने को ही देख रहा है I ऐसी सफाई के बाद अगर बारिश हो जाती है तो इसके पास से निकलना मुश्किल हो जाता है