main news
नोयडा में जीएसटी पर कार्यशाला

उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग आज 21-09-19 को जीएसटी पर एक कार्यशाला का आयोजन अमेठी यूनिवर्सिटी केम्पस सेक्टर 125 नोयडा के ऍफ़-2 ऑटोडोरियम में दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक कर रहा है! वाणिज्य कर विभाग के कमर्शियल टैक्स ऑफिसर श्री राजेंद्र शर्मा ने बताया की इस कार्यशाला में उपस्थित होकर अपनी समस्या और उनका समाधान सम्बंधित जानकारी ले!आपने सभी अधिवक्ताओ, चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यापारी और अन्य संगठनों से अनुरोध किया है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यशाला का लाभ ले!