उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में दूसरे जिलों के कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच बंद करने की अफवाह को गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने गलत बताया है । डॉ. दीपक ओहरी ने बताया है कि अन्य राज्यों अथवा जिलों से संबंधित व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट पर रोक लगाने का कोई आदेश पारित नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि हिंदुस्तान हिंदी में आयी खबर के अनुसार नॉएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में सोमवार को इंदिरापुरम से आए संदिग्ध मरीज का कोरोना वायरस टेस्ट करने से मना कर दिया गया था। इस खबर में दावा किया कि हॉस्पिटल से मरीज को यह कहा गया कि आप गाजियाबाद से हैं। और उन्हें सिर्फ गौतमबुद्धनगर के ही संदिग्ध मरीजों के जांच के निर्देश में मिले हैं।
This is to clarify that no order has been passed prohibiting covid tests of persons belonging to other states/districts. Rumours/wrong information in this regard is strongly condemned. We shall continue to test all suspected persons as per ICMR protocol.
— Information Dept GBN (@DeptGbn) June 16, 2020
-Dr.Deepak Ohri
CMO, GBN
बिना सत्यता जांचे ही कूद पड़ी थी आम आदमी पार्टी विरोध में
शहर में कोई अफवाह हो और उसको लेकर राजनीति ना हो ऐसा भी संभव नहीं है I कुछ दिनों पहले दिल्ली के अस्पतालों में वहां के मुख्यमंत्री द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले मरीजो को रोकने के आदेश का समर्थन करने वाली आदमी आदमी पार्टी का दोहरा रवैया भी सामने आया I जैसे ही ये अफवाह सामने आई आनन् फानन में राजनीती करने के लित्ये लिए कूद पड़ी
आप के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा कि क्या नोएडा में लोंगों के ईलाज न होने से मौलिक अधिकारों का हनन नही होगा ? इस निर्णय से पता चलता है उत्तर प्रदेश सरकार लोंगों का ईलाज कराने में सक्षम नही है और कोविड -19 से निपटने के लिये यूपी सरकार के द्वारा किये जा रहे तमाम दाबे खोखले है नॉएडा एनसीआर क्षेत्र में आता है और हाइटेक शहर है यहाँ अधिकतर लोग बाहर से आकर बसे है लाखो लोग ऐसे है जो वर्षो से नोएडा में रहते है किंतु उनके पास आज भी यहाँ का स्थायी निवास प्रमाण पत्र नही है यदि ऐसे लोंग बीमार होते है तो वह कहाँ ईलाज कराने जायेंगें अतः आम आदमी पार्टी इस निर्णय का विरोध करती है सरकार को इस निर्णय को वापिस लेना चाहिये और उन सभी लोंगों के लिये सरकार से बेहतर ईलाज और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की माँग करती है जो बीमार है
लेकिन CMO के इस खबर को अफवाह बताने के बाद आम आदमी पार्टी भी बैकफूट पर नजर आ रही है वहीं खबर के अफवाह साबित होने पर लोगो ने राहत की सांस ली है