मैक्स हॉस्पिटल द्वारा कोरोना के इलाज की एक फोटो ट्विटर पर डालकर निजी अस्पतालों में फ्री इलाज की मांग करना सामाजिक संस्था नेफोवा को महंगा पड़ सकता है । दरअसल जिस इमेज के सहारे नेफोवा के आफिशयल हैंडलर से डीएम गौतम बुध नगर और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण को टैग करके निजी अस्पतालों में फ्री इलाज की मांग की गई है उसको ट्विटर पर ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट ही रहने वाले एक यूजर ने फेक बता दिया है
गगन रूसिया नाम के इस यूजर ने नेफोवा द्वारा जारी इमेज के जवाब में मैक्स हॉस्पिटल द्वारा जारी एक स्पष्टीकरण भी डाला है जिसके हिसाब से यह जानकारी फेक है ऐसे में सामाजिक संस्था के ऑफिशल हैंडलर द्वारा कोरोना काल में फेक इन्फोर्मेशन फैलाना भी माना जा सकता है जिसके बाद उत्तर प्रदेश में महामारी एक्ट में कोरोना को लेकर अफवाहें फैलाने पर सरकार उनके खिलाफ कार्यवाही भी कर सकती है
यह खबर बिल्कुल ही गलत है मैक्स हॉस्पिटल में संलग्न इमेज के साथ स्पष्टीकरण दिया है ऊपर वाली इमेज एडिटेड और झूठ है pic.twitter.com/C7fCAhOrw3
— गगन कुमार रूसिया (@rusiaji) June 13, 2020
असल में सामाजिक संस्थाओं द्वारा आज कल निजी अस्पतालों और निजी स्कुलो के खिलाफ अभियान चला कर सब कुछ मुफ्त कर देने की लोंक लुभावन राजनीती की जा रही है I वो लोगो की भीड़ और समर्थन का दावा करके आम आदमी पार्टी की मुफ्त राजनीती को यहाँ भी फैलाने में लगे हैं लेकिन इस बार ये दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है
वही भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने भी ऎसी मुफ्त की राजनीती करने वालो आड़े हाथो लिए है
उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना के मरीजों का इलाज फ्री कर रही है, एक लाख से ज्यादा बेड उपलब्ध हैं। लेकिन कुछ लोग फिर भी फ़्री की बात करके अपनी छुटभैया किस्म की राजनीति चमकाना चाहते हैं। हद है पहले देख तो लो हो क्या रहा है। ये भाजपा शासित प्रदेश है, केजरीवाल बनने की जरूरत नहीं। https://t.co/IiX7HammE3
— रवि भदौरिया (@ravibhadoria) June 13, 2020
फ्री फ्री फ्री,
— रवि भदौरिया (@ravibhadoria) June 13, 2020
सबकुछ फ्री का मिलना इतना पॉपुलर मुद्दा है कि आम जन झट से जुड़ जाये।
लेकिन वो फ्री मिलेगा कहाँ से होगा कैसे इससे मतलब नहीं है।
कोई प्राइवेट स्कूल की फीस फ्री करवाना चाहता,
कोई प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज फ्री चाहता।
केजरीवाल स्टाइल पॉलिटिक्स में आपका स्वागत है।
निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज पर आपकी क्या राय है ये आप हमें हमारे ट्वीटर पर ज़रूर बताये