कोरोना का कहर डॉक्टर पुलिस नेता या आम जनता किसी को नहीं बख्श रहा है नोएडा में अब लगातार रोजाना 100 के आसपास लोगों को कोरोना संक्रमित होने का आंकड़ा प्रशासन से आ रहा है यथार्थ हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड डॉ सैयद जो बीते 9 जून को कोरोना संक्रमण के बाद फॉर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट कराए गए थे कल उनके निधन की खबर आई
नेफोमा अध्यक्ष अनु खान ने एनसीआर खबर को बताया कि उन्होंने इस जानकारी को उनके परिवार से कंफर्म किया है अन्नू खान लोगों से अपील की कि वह कोरोना को अभी भी हल्के में ना लें
डॉ सैय्यद बीते 20 सालों से नोएडा में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे थे बेहद विनम्र स्वभाव के इससे पहले कैलाश हॉस्पिटल में डॉ महेश शर्मा के साथ रहे कुछ साल पहले ही उन्होंने यथार्थ हॉस्पिटल को जॉइन किया था । मूलतः बिजनोर जिले के रहने वाले डा सैय्यद अब क्रासिंग रिपब्लिक में रहते थे