जेवर में बनने वाले 77 पॉइंट 30 करोड़ की लागत से 220 केवीए विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास सांसद डॉ महेश शर्मा और विधायक धीरेन्द्र सिंह के बीच क्रेडिट को लेकर चर्चा में अा गया है । दोनों ने एक दूसरे के जिक्र से बचते हुए हैं ट्विटर पर शिलान्यास की जानकारी दी।
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की उपस्थिति में केंद्र का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया गया जिसमें क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह शामिल रहे।
लेकिन सोशल मीडिया पर डॉ महेश शर्मा और सिंह दोनों ही एक दूसरे के नाम को लिखने से बचते दिखे जिसके बाद क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाओं का दौरे पर फिर गर्म हो गया। हालांकि इन दोनों के बीच कुछ ऐसे भी समर्थक रहे जो ये तय नहीं कर पा रहे थे कि किसके ट्वीट को रिट्वीट करें क्योंकि वो दोनों ही जगह सर झुका रहे हैं
क्षेत्रवासियों की वर्षों से लंबित मांग को पूरा करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी एवं ऊर्जा मंत्री @ptshrikant जी का बहुत बहुत आभार| 77.30 करोड़ की लागत से जेवर में बनने वाले 220 के.वी. विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास माननीय CM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया| pic.twitter.com/fzWFWt4upY
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) June 6, 2020
77 करोड़ की लागत से जेवर विधान सभा मे बनने वाले 220/33 केवी 2*60 एमवीए विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी ने लखनऊ से किया। @UPGovt देश की पहली सरकार जिसने,विद्युत सुधार की दिशा में #Lockdown के बाद 1253.56 करोड़ रू की परियोजनाएं जनता को दीं। pic.twitter.com/YL8m1D8F5O
— Dhirendra Singh (@DhirendraGBN) June 6, 2020