भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय ने एक बार फिर समान नागरिक संहिता लागू की मांग की है I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग करके लिखे अपने ट्वीट में अश्विनी ने कहा यदि सबका साथ चाहिए तो समान शिक्षा समान चिकित्सा और समान नागरिक संहिता लागू करिये यदि सबका विकास करना है तो चीन की तरह एक प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण घुसपैठ नियंत्रण धर्मांतरण नियंत्रण अलगाववाद नियंत्रण कट्टरवाद नियंत्रण और अंधिविश्वास नियंत्रण कानून बनाइये
यदि सबका साथ चाहिए तो समान शिक्षा समान चिकित्सा और समान नागरिक संहिता लागू करिये
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniBJP) June 28, 2020
यदि सबका विकास करना है तो चीन की तरह एक प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण घुसपैठ नियंत्रण धर्मांतरण नियंत्रण अलगाववाद नियंत्रण कट्टरवाद नियंत्रण और अंधिविश्वास नियंत्रण कानून बनाइये@narendramodi @AmitShah
आपको बता दें कि बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए पोस्ट कार्ड अभियान भी शुरू कर चुके है I
विज्ञापन :
जो भी राजनेता/समाजसेवी मित्र सोशल मीडिया के बैनर/वीडियो बनवाना चाहते हैं उनके लिए हम ये सुविधा मात्र 2100 रुपए से शुरू कर रहे है। अधिक जानकारी के लिए हमें 7011230466 पर काल करें #BrahmamDigital #CovidWarriors #ApdaMeAwsar