main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडानोएडाराजनीतिविधानसभा चुनाव

रविवार विशेष : कोरोना महामारी के समय गौतम बुद्ध नगर में विपक्ष गायब, चारो ओर भाजपा ही दिखे तो चुनावों में किसी ओर को क्यूं वोट दे कोई

औद्योगिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश ही नहीं देश का प्रमुख शहरों में अपना स्थान रखता है । ऐसे में यहां की राजनीति भी हमेशा चर्चा में।रहती है । राजनैतिक तौर पर यहां पहले बसपा का प्रभाव रहा है उसके बाद भाजपा ने यहां लगातार जीत का परचम लहराया है ।

आज यहां के सांसद डॉ महेश शर्मा और तीनों विधायक नोएडा से पंकज सिंह, दादरी से तेजपाल नागर ऑर जेवर से धीरेन्द्र सिंह भाजपा से हैं । जेवर सीट तो भाजपा ने बसपा के तीन बार से विधायक रहे वेद राम भाटी से छीनी है ।

लेकिन शहर में कोरोना महामारी ने जब अपने पैर पसारे तो शहर में सामाजिक संगठनों ने लोगो की मदद को हाथ फैलाने शुरू किए । लेकिन ज़मीन से लेकर सोशल मीडिया तक पहली बार भाजपा के संगठन ने अपने सांसद ऑर तीनों विधायकों के साथ मिलकर लोगो की सेवा का ऐसा जाल बुना है कि उसमें विपक्ष नजर ही नहीं आ रहा है ।

एनसीआर खबर ने बीते ५० दिनों की गतिविधियों पर लोगो से बात की तो विपक्ष के जो नेता चुनाव तक में उतर चुके हैं वो भी जनता से इस समय संपर्क बनाने में असफल रहे है । हालत ये है सामाजिक संगठन भी वही काम कर रहे है जो भाजपा से जुड़े है या भाजपा के समर्थन केंलिये ही बने है । लोगो के सवाल है कि आखिर गरीब मजदूरों का दम भरने वाली वामपंथी ऑर कांग्रेस पार्टी कहां है । चुनावों के समय भ्रष्टाचार की बात करने वाली आम आदमी पार्टी कहां है ?

ऐसे में।अगर २०२२ के चुनावों की स्थिति के लिए राजनैतिक तौर पर बात करें तो भाजपा ही दिखाई दे रही है । भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय भाटी के अनुसार उनके नेतृत्व में इस समय जिले में माता सीता रसोई , श्री राम रसोई, माधव रसोई, राधा कृष्णा रसोई, मोदी रसोई चल रही हैं जिनके जरिए लोगों को खाना बना कर खिलाया जा रहा है । वो खुद ग्रेटर नोएडा से इन सभी रसोई पर लगातार नजर रखते हैं । क्षेत्र में तीनों विधायक लगातार खुद आगे बढ़ कर लोगो की समस्याओं लिए दिन रात एक किए हुए है । कार्यकर्ताओं का उत्साह और सेवा के लिए समर्पण देखने लायक है इसके लिए निश्चित ही भाजपा का संगठन साधुवाद का पात्र है।

वहीं गौतम बुध नगर में कांग्रेस रसोई शुरू तो की गयी लेकिन लोगो तक कितना पहुंची ये जांच का विषय है Iआम आदमी पार्टी सोशल मीडिया पर ही विरोध करती दिख रही है , एनसीआरखबर ने जब इस मामले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता से बात की तो वो भी इस मामले में कुछ नहीं बोल सके I शहर के समाज सेवी शैलेन्द्र बरनवाल कहते है की गौतम बुध नगर की आम आदमी पार्टी शहर की जगह दिल्ली में जाकर फेससेविंग करने में ज्यदा यकीन करती है I ऐसे में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के नेता तो ढूंढने से नहीं मिल रहे है I कोरोना में मजबूर लोगो की मदद विपक्षी राजनैतिक दलों से ज्यदा काम शहर में नॉएडा लोकमंच , श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट , अग्रवाल मित्र मंडल जैसे सामाजिक संगठन कर रहे है

क्या २०२२ में गौतम बुद्ध नगर में हो सकते है दादरी सीट के २ विधानसभा क्षेत्र ?

2022 की राजनीति की बात करें तो गौतम बुध नगर में दादरी सीट पर २ विधानसभा क्षेत्र भी हो सकते है हाल ही में सांसद महेश शर्मा ने दादरी विधानसभा में 2 प्रतिनिधि बनाकर इसके संकेत दे दिए ऐसे में देखा जाए तो ग्रेटर नोएडा वेस्ट एक अलग विधान सभा में परिवर्तित हो सकता है और अगर विपक्ष की तैयारी देखी जाए तो यहां भी उसकी तैयारी शून्य ही है । इस क्षेत्र में शहरी और गांव दोनों ही आबादियों में भाजपा का प्रभाव साफ नजर आ रहा है । यहां के मजबूत प्रभाव वाले गांवों में जहां शाहबेरी , कुलेसरा , पतवारी ऑर बिसरख प्रमुख है तो शहरी राजनीति में यहां मौजूद लगभग ८० सोसायटी के लोग।

दोनों ही जगह कांग्रेस , बसपा , सपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं की उपस्थिति कोरोना संकट के समय प्रभावहीन है । भाजपा ने यहां सबसे पहले मंडल बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है ऑर मंडल अध्यक्ष के तौर पर रवि भदोरिया को नियुक्त भी किया और वो लगातार गाँव में और सोसाईटियो में संगठन विस्तार पर लगे हुए है ।

भाजपा मंडल अध्यक्ष से पहले यहां की राजनीति समाजसेवी संगठनों के भरोसे ही रही है जिसको अब भाजपा के संगठन के बाद नगण्य महसूस किया जा सकता है । ऐसे में फिलहाल भाजपा के सामने यही संगठन विपक्ष हैं हालांकि ये संगठन भी खुद को भाजपा सांसदों ऑर विधायकों से संबद्ध दिखाने की कोशिश करते है लेकिन राजनैतिक तौर पर सामाजिक संगठन सिर्फ चुनावों में किसी भी पार्टी का समर्थन या विरोध करने के लिए ही दिखाई देते है ।

ऐसे ही एक संगठन नेफोमा की तारीफ बीते दिनों काफी की गई जो अध्यक्ष अन्नू खान के नेतृत्व में लगातार १०सालो से ग्रेटर नोएडा बायर्स की लड़ाई लड़ता रहा है ऑर अब कोरोना के समय भाजपा के साथ मिलकर लोगो की लगातार मदद कर रहा है तो स्कूल फीस कैसे मुद्दे पर भाजपा सरकार के खिलाफ भी खड़ा है नेफोमा की महासचिव रश्मि पाण्डेय बताती हैं कि नेफोमा नॉएडा में सबसे पुराना संगठन है और इससे मिलते-जुलते नामों से भी कुछ संगठन बाद में आए हैं लेकिन हम समाज के हित में हमने हमेशा काम कर रहे हैं चाहे वह गौरव चंदेल हत्याकांड के समय अन्नू खान जी का गौड चौक पर लगातार अनशन पर बैठना भी रहा हो जिसमे हजारो लोगो ने सड़क पर उतर कर समर्थन भी किया था या फिर अब स्कुल फीस के लिए चल रही लड़ाई हो हम सरकार के अच्छे कार्यो में साथ भी रहते हैं तो उनकी आलोचना भी करते है I नॉएडा हो या ग्रेटर नॉएडा अथारटी दोनों के साथ ही लगातार मुद्दों को उठाते रहते है

लेकिन सामाजिक संगठन के बावजूद यहां भी विपक्ष की राजनीति शून्य है ऐसे में कुछ समय बाद जब कोरोना संकट समाप्त होगा तो गौतम बुध नगर के साथ-साथ इस नए क्षेत्र ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी लोगों के यही सवाल होंगे कि जब मदद की जरूरत थी तब अगर भाजपा के लोग काम आए या सामाजिक संगठनो में नेफोमा, संपूर्ण जनकल्याण समिति, नवरात्रा मंडल जैसे कुछ संगठन इस संकट में काम आए तो फिर अब वोट लेने आप क्यों आए या फिर इन्हीं संगठनों के कोई लोग अगर विपक्ष से टिकट लेकर अपनी तैयारी भी करें तो आश्चर्य नहीं होगा

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button