देश भर में लॉकडाउन में रियायत देने का सिलसिला शुरू हो गया है। रियायतों के क्रम में उत्तर प्रदेश में पान की दुकानों को खोलने की इजाजत तो दे दी गई है, लेकिन तमाम जिलों में प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई भी खुले में पान थूकता दिखता है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे में पान खाने वालो के लिए सड़क पर पान खाना ऑर थूकना बड़ी समस्या बन सकते है ।
आपको आता इन सोमवार को नोएडा में सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर प्रतिबंधित लगा दिया गया है। अब अगर कोई सार्वजनिक जगहों पर थूकता पाया जाता है तो उसे दोषी मानते हुए पहली बार 500 रुपये और दूसरी बार 1000 रुपये का जुर्माना ठोका जाएगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने निगरानी रखने व जुर्माना वसूलने के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी है।