ग्रेटर नोएडा के 1000 बच्चों के लिए आज खुशी का दिन था क्योंकि उनके स्कूल में अप्रैल और मई 2 महीने की फीस माफ कर दी।
लोगों के लगातार आग्रह पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज दादरी के प्रबंधन से बातचीत की एवम इस कोरोना काल मे स्कूल से फीस माफी का आग्रह किया।
प्रबंधन ने विधायक के आग्रह को मानते हुए समस्त छात्रओं की अप्रेल और मई 2 माह की पूरी फीस माफ करने का निर्णय लिया ।
जिसके बाद विधायक तेजपाल नागर में आज ट्वीट करते हैं सबको जानकारी दी और स्कूल प्रबंधन के फीस माफ करने पर आभार प्रकट किया। आपको बता दें कि हफ्ते भर से दादरी विधायक अपने भतीजे के देहांत के कारण घर से नहीं निकल पा रहे हैं लेकिन ऐसे समय में भी वह लोगों की मांग पर कार्य करने में लगे हैं
आज मिहिरभोज बालिका इंटर कॉलेज ने कोरोना के इस संकटकाल में मेरी अपील पर बच्चियों की अप्रैल एवं मई माह की फीस माफ कर दी।
— Tejpal Nagar MLA (@tejpalnagarMLA) May 26, 2020
इसके लिए मैं प्रबंधन का बहुत बहुत आभारी हूँ। pic.twitter.com/eiJI9rLSlc