कोराना के कारण लॉकडाउन में पुलिस कर्मियों पर ज्यादा ज़िम्मेदारी आ गई है ऐसे ।लॉकडाउन के सफल क्रियान्वयन तथा कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए गाजियाबाद के एसएसपी कला नैथानी ने पुलिसकर्मियों की तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाने का रोस्टर जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार नगर क्षेत्र में बैरियर ड्यूटी व अन्य ड्यूटी के 27 पॉइंट, आइसोलेशन व क्वॉरेंटाइन केंद्र के 6 पॉइंट तथा हॉटस्पॉट केंद्रों पर ड्यूटीरत कर्मचारियों की ड्यूटी तीन शिफ्टों में की गई है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बैरियर, आइसोलेशन व क्वॉरेंटाइन केंद्रों, हॉटस्पॉट तथा अन्य स्थानों की जटिल ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी इस फैसले से लाभान्वित होंगे।