भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार को आज एक बार फिर से विज्ञापन के जरिए मीडिया में दिल्ली में होने वाली मौतों को ना आने देने का आरोप लगाया है अपने ट्वीट में कपिल मिश्रा ने कहा को आज एक दिन में केजरीवाल ने मीडिया को दिए ₹ 2 करोड़ 74 लाख रुपये के विज्ञापन
को बता देंगे केजरीवाल सरकार पर कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ही सिर्फ मीडिया को मैनेज करके दिल्ली की असलियत छुपाने के आरोप लगते रहे हैं लोगों ने आरोप लगाए हैं कि दिल्ली सरकार द्वारा बताए जा रहे खाने के सारे दावे झूठे हैं मरने वाले लोगों की संख्या को कम करके बताया जा रहा है मगर सरकारी आंखों में लोगों की मरने की संख्या बहुत कम है
आज एक दिन में केजरीवाल ने मीडिया को दिए ₹ 2 करोड़ 74 लाख रुपये के विज्ञापन
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 29, 2020
दिल्ली में कोरोना मौतें खबर नहीं बनेंगी pic.twitter.com/S1KChGo1y6
हालांकि आम आदमी पार्टी इन सभी आरोपों आरोपों पर कुछ ना बोल कर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है मगर ऐसे में सवाल लूटने शुरू हुए हैं जिस दिल्ली मॉडल की बात आम आदमी पार्टी करती है वह क्या सिर्फ चंद बड़े मीडिया हाउस को विज्ञापन देकर बनाया गया भ्रम है और जनता तक सरकार असली मदद नहीं पहुंचा पा रही है