भारत में जलजला और जाकिर नायक को लेकर दिए गए बयान के बाद कपिल मिश्रा ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पूछा है कि आतंकी सोच वाला अब तक कुर्सी पर क्यों है कब करोगे जयपुर अल इस्लाम पर कार्यवाही?
CM @ArvindKejriwal जी
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 2, 2020
जफरूल इस्लाम को हटाओं
आतंकी सोच वाला अभी तक कुर्सी पर क्यूँ?
कब करोगे जफरूल इस्लाम पर कार्यवाई?
जाकिर नाइक का सपोर्ट करने वाले को क्यूँ नहीं हटा पा रहे?
देश पर हमले की बात करने वाला AAP की मजबूरी क्यूँ?#RemoveZafarul
वहीं दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जफरुल इस्लाम खान ने अपने उस ट्वीट पर शुक्रवार को माफी मांगी है, जिसमें उन्होंने भारत के मुसलमानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर संज्ञान लेने के लिए कुवैत को धन्यवाद कहा था।
जफरुल इस्लाम खान की पूरी पोस्ट में सबसे ज्यादा लोग दो बातों से भड़के हुए हैं। पहली यह कि उन्होंने अरब देशों का नाम लेकर भारत में हमले तक की धमकी दे डाली। दूसरा उन्होंने अपनी पोस्ट में जाकिर नाइक को हीरो की तरह पेश किया। पोस्ट में लिखा गया कि कट्टर लोग यह भूल गए कि अरब देश भारतीय मुसलमानों को प्यार करते हैं क्योंकि उन्होंने सालों से इस्लाम की सेवा की है। आगे उन्होंने जाकिर नाइक समेत अन्य लोगों के नाम लिखे और कहा कि सभी भारत से हैं और अरब और मुस्लिम देशों में उनकी बड़ी इज्जत है। बता दें कि इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।