सोशल मीडिया पर एक वीडियो चलाया जा रहा है जिसमें सेक्टर 18से 108 एंबुलेंस द्वारा के जा रहे रोगी को कोविड-19 पॉजिटिव बताया जा रहा है। यह तथ्य सही नही है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका द्वारा अवगत कराया गया कि यह रोगी एमिबिक कोलाइटिस से पीड़ित है तथा उपचार जिला सयुक्त चिकित्सालय सेक्टर 30 के मेडिसिन वार्ड में किया जा रहा है।
गौतमबुद्धनगर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर दीपक अहोरी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि दिनॉक 21 मई को 13:11 बजे कंट्रोल रूम में 108 हेल्पलाइन नंबर पर एम्बुलेंस के लिए एक कॉल आयी जिसमें कॉल रिसीवर मिस्टर विनोद के द्वारा सूचना मिलने के उपरांत ही 15:19 बजे एम्बुलेंस गतव्य स्थान पर एम्बुलेंस मरीज के लिए पहुंच गयी। एम्बुलेंस के पहुंचने पर एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष सिंडिकेट बैंक सेक्टर 18 के पास की बिल्डिंग के शौचालय में था, जब तक एम्बुलेंस का स्टाफ स्ट्रेचर लेकर पहुंचा तब तक वह मरीज बाहर निकल आया। एम्बुलेंस 108 के कर्मियों द्वारा मरीज को स्ट्रेचर पर लिटाकर सेक्टर 30 जिला सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
प्रशासन ने एनसीआर खबर को भेजी जानकारी।कहा है कि समस्त चिकित्सक, पैरामैडिकल स्टाफ एवं प्रशासन द्वारा कोविड-19 बीमारी की रोकथाम हेतु पूर्ण पारदर्शिता के साथ अथक प्रयास किये जा रहे हैं कुछ लोगो द्वारा झूठा अनर्गल या भ्रम की स्थिति उत्पन्न की जाती है अथवा करने का प्रयास किया जाता है जिससे कोरोना योद्वाओं के मनोवल पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना रहती है तथा उनकी ऊर्जा का हास इन अफवाहों के जबाव देने में हो जाता है।अतः आपसे अनुरोध है कि झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें। चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन इन विपरीत परिस्थितियों में भी आपके साथ है तथा 24 घंटे जनपद के नागरिकों की सेवा में तत्पर है।