गौतमबुद्ध नगर में समाजसेवा में प्रमुख स्थान रखने वाले श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट कोरोना संक्रमण के दौर में भी अपनी विशेष सेवाएं दे रहा है। श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट व श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास के अध्यक्ष ने कल पीएम केयर व CM distress relief fund में कोरोना की रोकथाम के लिए एक -एक लाख रुपए का चैक जिला अधिकारी गौतम बुद्धनगर सुहास एल वाई को सौंपा।
आपको बता दें श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट प्रतिदिन 1000 लोगों को नोएडा में खाना, मास्क व पानी वितरित कर रही है। कोरोना से पहले भी श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट रोजाना ५ रूपए में गरीबो को खाना खिलाती रही है I ट्रस्ट के अनुसार ५ रूपए इसलिए शुल्क रखा गया था ताकि गरीब आदमी का स्वाभिमान ना ख़तम हो और उसकी मदद भी हो जाए I लेकिन कोरोना में संस्तः ने बीते ४० दिनों से इसको भी फ्री कर दिया I इसके साथ ही संस्था सैनेटरी पेड भी महिलाओं को देने के लिए लगातार वेंडिंग मशीन लगाती रही है
श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट व श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास के अध्यक्ष डॉ राजन कुमार ने कहा कि यह समय देश के लिए बहुत मुश्किल है व हमें सबको साथ मिलकर इसका सामना करना है जिसका सबसे अच्छा तरीका है, घर में रहें व सुरक्षित रहें, हाथों को साफ रखें व देश के इस समय में सब आगे आएं व अपना अपना सहयोग दें। स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें।