सुपर टेक बिल्डर के लगातार केपटाउन निवासियों को पानी के भारी भरकम बिल पर नोटिस भेजने पर निवासियों ने अब अपनी बालकनी यों से ही विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है । सुपरटेक केपटाउन निवासी सुरेंद्र नरवाल के अनुसार सुपरटेक में निवासियों को वाटर चार्जर्स के नाम पर 29000 तक का बिल भेज दिया है और उसमें ना देने पर 24 परसेंट का ब्याज लगाने की बात कही है निवासियों का कहना है कि इसको रोना के समय इतनी बड़ी रकम कहां से दी जाएगी इसके साथ ही बिल्डर उनको इसकी डिटेल्स भी प्रोवाइड नहीं करा रहा है ऐसे मेरी वासियों ने फैसला किया कि वह गुरुवार को शाम को बालकनी में आकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे
निवासियों ने यह संदेश अपने सोशल मीडिया पर लिखा हुआ पेपर
बृहस्पतिवार यानि 7 मई को सभी लोग सुपरटेक के खिलाफ अपनी अपनी बालकनी में आकर बिल्डर के खिलाफ नारे लगाएं , शंख, थाली आदि बजाएं ताकि बिल्डर पर दबाब बनाया जा सके उसकी मनमानी रोकने में जैसे मेंटेनेंस आधा करे इस कोरोना अवधि का , जल संयोजन की फ़र्ज़ी भारी राशि 29500/- के नोटिस वापस ले , और बिजली का लोड बढ़ाने का शुल्क भी सरकारी हिसाब से ले ।
Update @ केप टाउन सेक्टर74,में सुपरटेक लि द्वारा गलत तरीके से जल संयोजनके नाम पर 29500/- की बसूली के नोटिस जारी किए जा रहे हैं जो कि नियमविरुद्ध हैनिवासीगण अपनी बालकनी से sunday को थाली आदि बजाकर विरोध करेंगे
@CP_Noida @dmgbnagar @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @CeoNoida @noida_authority महोदय ,केप टाउन सेक्टर74,में सुपरटेक लि द्वारा गलत तरीके से जल संयोजनके नाम पर 29500/- की बसूली के नोटिस जारी किए जा रहे हैं जो कि नियमविरुद्ध हैनिवासीगण अपनी बालकनी से sunday को थाली आदि बजाकर विरोध करेंगे
— Naveen Chandra Dubey (@Naveenalliance) May 6, 2020