केंद्र सरकार ने 4 मई से 2 हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाया है। जिसके बाद सरकारी ऑर निजी कार्यालयों को काम करने की इजाजत दी है लेकिन इसके साथ ही गृह मंत्रालय की जारी सलाह में इसमें किसी भी वर्क प्लेस या दफ्तर में (निजी व सरकारी) में आने वाले कर्मचारी व अधिकारी के लिए केंद्र सरकार की तरफ से तैयार किए गए आरोग्य सेतु को मोबाइल में इंस्टॉल करना अनिवार्य कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार संबंधित ऑफिस या संस्था के प्रमुख की ये जिम्मेदारी रहेगी कि दफ्तर के 100 फीसदी लोग आरोग्य एप की कवरेज में आते हैं। गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइंस के एनेक्चर में डीएम को ये एनफोर्स करने को कहा गया है।