ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अथार्टी कितनी गंभीरता से काम करती है इसके लिए निवासी कई बार आंदोलन कर चुके हैं यहां सर्विस रोड बनाने के लिए लोगों को विधायक सांसद से गुहार लगानी पड़ती है अब नालियों को साफ करने के लिए भी लोग दादरी विधायक की शरण में पहुंच गए हैं
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेक्टर 1 स्थित सोसाइटी अरिहंत आर्डन के निवासियों ने विधायक तेजपाल नागर से सोसायटी के दोनों तरफ बनी सड़कों की मरम्मत और जरा सी बारिश में भर जाने वाली पानी की समस्या के सुधार के लिए गुहार लगाई है
भाजपा प्रभारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य और अरिहंत आर्डन निवासी प्रशांत शुक्ला ने विधायक को दिए अपने पत्र में लिखा
आदरणीय गुरु जी “विधायक तेजपाल नागर जी” ग्रेटर नोएडा वेस्ट सोसाइटी अरिहंत आर्डेन जहां पंद्रह सौ परिवारों का आशियाना है। बीते 2 वर्षों से जलभराव की समस्या का सामना कर रहा है। बारिश का मौसम आते ही थोड़ी सी बारिश में 3-3 फुट तक पानी भर जाता है जिसको निकलने में चार से 5 घंटे लग जाते हैं। कई बार अथॉरिटी के क्षेत्रीय अधिकारी को बुलाकर स्थिति से अवगत कराया गया मगर कभी भी कोई स्थाई उपाय नहीं किया गया है। हम अरिहंत आर्डन के लिए वासियों की आप से विनती है अथॉरिटी को सुपरटेक सोसाइटी की बाउंड्री से लगे हुए नाले की सफाई और उसको बरसाती नाले में रोड की तरफ खोलने के लिए और दूसरा अरिहंत आर्केड की मार्केट की तरफ बरसाती नाले में जो नाली गिर रही है उसका चौड़ीकरण एवं अन्य अगर कोई उपयुक्त उपाय उनके पास है तो उसको करना सुनिश्चित करें। क्षेत्र के लोगों को इस समस्या से मुक्त कराने का सहयोग करने के लिए संज्ञान में लें
वही अरिहंत आर्डन में रहने वाले एक निवासी में आरोप लगाया कि अथॉरिटी सिर्फ उन्ही कामों में रुचि लेती है जहां पर एक सामाजिक संगठन विशेष के लोग मुहिम चलाते हैं । और दुर्भाग्य से अरिहंत आर्डन में इन लोगों की कोई रुचि नहीं है ऐसे में अब विधायक जी से ही उम्मीद है कि वह यहां की सड़क का काम जल्द से जल्द शुरू कराएं और बारिश के कारण होने वाले भराव की समस्या को भी जल्द सही कराएं