गौतम बुध नगर में पहली बार किसी विदेशी नागरिक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है । खबरों के अनुसार ग्रेटर नोएडा के कॉलेज में पढ़ने वाला विदेशी छात्र अफ़ग़ानिस्तान का नागरिक है हो अल्फा 1 सेक्टर में अपने दोस्तों के पास रह रहा था।
आपको बता दें कि अल्फा 1 में इससे पहले भी एक बार यहां मरीज मिल चुका है। बुधवार को फिर इलाके को सील कर दिया गया। इसके साथ ही सेक्टर के कमर्शल बेल्ट में स्थित शराब के ठेके को भी बुधवार को बंद करवा दिया गया। कमर्शल बेल्ट के कई ऑफिसों को भी बंद करवा दिया गया है। अफगानिस्तान एंबेसी ने भी अपने नागरिक के बारे में जानकारी लेकर बेहतर इलाज की गुजारिश की है।
जिला प्रशासन की तरफ से अल्फा-1 सेक्टर को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। सेक्टर के लोगों को बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है। पता चला है कि यहां मंगलवार को जिस युवक की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी । संक्रमित युवक को ग्रेनो के शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।