दिल्ली में अब तक एक दिन में सबसे ज्यदा कोरोना संक्रमित हो गये है I मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटो में दिल्ली में 500 नए कोरोना संक्रमित आ चुके है I
दिल्ली में बीते दिनों तक हर तीसरे दिन कोरोना वायरस के एक हजार संक्रमित मरीज सामने आ रहे थे। शुरुआत में एक हजार मरीज 41 दिन में मिले थे, लेकिन इसके बाद सात, छह और फिर तीन व दो दिन में एक हजार मरीज मिलने लगे,अब हर तीसरे दिन एक हजार मरीज मिल रहे थे। लेकिन पिछले 24 घंटो में 500 नए मरीज आने से लॉकडाउन 4.0 में मिली छुट पर सवाल भी खड़े हो रहे है
2 मार्च से 11 अप्रैल तक : पहले 1 हजार मरीज
12 से 19 अप्रैल : 1 से 2 हजार
20 से 27 अप्रैल : 2 से 3 हजार
28 अप्रैल से 2 मई : 3 से 4 हजार
3 से 5 मई : 4 से 5 हजार
6 से 8 मई : 5 से 6 हजार
9 से 11 मई : 6 से सात हजार
12 से 14 मई : 7 से 8 हजार
15 से 16 मई : 8 से 9 हजार
16 से 18 मई : 9 से 10 हजार
18 से 19 मई : अभी तक 500