नॉएडा में आज 5 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है I प्रशासन से मिली रिपोर्ट के अनुसार आज 41 लोगो की रिपोर्ट आयी है जिसमे 36 लोगो नेगेटिव पाए गये है I
आज कोरोना संक्रमित पाए गये लोगो में नॉएडा सेक्टर 76 से 32 वर्षीय युवक, सेक्टर 5 से 20 वर्षीय युवक तथा 26 और 45 वर्षीय २ महिलाओं की पुष्टि हुई है
सेक्टर 8 नॉएडा से 61 वर्षीय बुजुर्ग के कोरोना के निधन की भी खबर है I आज कुल 12 मरीजो की डिस्चार्ज भी किया गया है जिसमे 3 जिम्स से और 4 शारदा हॉस्पिटल से है
![](http://archive.ncrkhabar.co.in/wp-content/uploads/2020/05/12may-7.png)