बहुत दिनों बाद आज गौतम बुध नगर प्रशासन ने राहत की सांस ली है आज प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 3 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है जिसमें जिम्स से 30 वर्षीय युवक, सलारपुर नोएडा से 39 वर्षीय महिला और गिझोद सेक्टर 53 नोएडा से 38 वर्षीय पुरुष शामिल है
प्रशासन के अनुसार आज 9 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक करके डिस्चार्ज किया गया है इसके साथ ही अब तक ठीक किए गए लोगों की संख्या 244 हो गई है एक्टिव केस 113 और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 362 हो गई है
आज जिले में नई आइसोलेशन सुविधा का भी शुभारंभ किया गया है ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल को L1 Covid19 सुविधा युक्त बनाया गया है गौतम बुध नगर में अब चार आइसोलेशन फैसिलिटी सेंटर हो गए है