गाजियाबाद में रविवार को दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार झंडापुर निवासी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है जो कुछ दिन पहले मृतक कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आया था।
नवयुग मार्केट स्थित इलाहाबाद बैंक का एक कर्मचारी और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसे ईएसआई अस्पताल राजेंद्र नगर में भर्ती किया गया है। बैंक के 15 लोगों को आईएमएस में क्वारंटीन किया गया है, इनमें एजीएम स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि रविवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें मेरठ में सबसे ज्यादा 22 और आगरा में 13 मरीज मिले हैं। कुल मरीजों 3467 और एक्टिव मरीज 1735 हैं।