सोशल मीडिया से

नोट बदलाव और बैन पर यूँ ही नहीं है ममता बनर्जी का विरोध और अरविन्द केजरीवाल का रोज रोज विडियो प्रसारित करना, प्रेस वार्ता करना … रंजय त्रिपाठी

नोट बदलाव और बैन पर यूँ ही नहीं है ममता बनर्जी का विरोध और अरविन्द केजरीवाल का रोज रोज विडियो प्रसारित करना, प्रेस वार्ता करना …
.
क्या आपको मालूम है कि भारत में सबसे ज्यादा फ्रॉड कंपनी से व्यापार कहाँ होता है ? हवाला से पैसे और जाली नोट की खेप भारत में पहुँचाने का सबसे बड़ा दरवाज़ा कहाँ है ? …. वो है पश्चिमी बंगाल .. पश्चिमी बंगाल में एक तरह से नकली नोटों की सप्लाई और हवाला का उद्योग है .. जिन्होंने कोलकाता से गौहाटी की यात्रा ट्रैन से की होगी उन्होंने ट्रैन की खिड़की से बांग्ला देश सीमा देखा होगा, ये सीमा गंगा के जल में भी पोस्ट लगा के दिखाया गया है .. पश्चिमी बंगाल का फरक्का, मालदा सीधे बांग्ला देश से जुड़ा है … अब अगर आप पहाड़ी इलाकों के बंगाल में जाएंगे तो इसकी सीमा उत्तर में नेपाल से जुड़ते हैं। पश्चिमी बंगाल से लगे नेपाल के अंदर ISI ने अपने प्यादे लगा के बहुत अड्डे बनाए हैं। नेपाल और बांग्ला देश से लगे सीमावर्ती प. बंगाल के इन इलाकों में नकली नोट की बड़ी खेप आती है … ये नकली नोट फिर अलग अलग रास्तों से नक्सलबाड़ी पहुँचाया जाता है .. यहाँ से वामपंथी और TMC के लोग इन नकली नोटों को बैच में बदलते हैं … इससे बहुत सारा असली काला धन पैदा करते हैं .. हवाला के जरिये इन रुपयों से वामपंथी नक्सलियों को हथियार बेंचते हैं। पहले TMC वाले अपने हिस्से का अपने हिसाब से बांटते थे .. लेकिन पिछले 2 -3 बर्षों से TMC वालों ने भी उड़ीसा – झारखण्ड के नक्सली गिरोह की सम्बन्ध बना लिए और उनसे व्यापार करते हैं जिसमे हथियार, मादक पदार्थ, खाने पीने का सामान और कपडे आदि हैं। भारत में इस तरह समानांतर अर्थ व्यवस्था संचालित करने के साझीदार हैं वामपंथी, TMC, नक्सली, तस्कर और अपराधी। इस demonetization के कदम ने इस पूरे गठजोड़ को नेस्तनाबूद कर दिया है, नकली नोट कबाड़ हो गए, हवाला के पैसे गोबर हो गए, नक्सलियों द्वारा जमीन में ट्रंक भर के दबाए रुपये वहीँ सड़ेंगे …. ये सब सड़क पर आ गए हैं, कंगाल हो गए है …
.
काफी समय से नक्सली दिल्ली में सीधे अड्डा बनाना चाहते थे। बौद्धिक आतंकियों और बौद्धिक नक्सली जो बड़े बड़े लेख लिखते हैं और TV पर ज्ञान देते हैं उनके सम्बन्ध से AAP ने उनको इसमें मदद करने का काम किया। दिल्ली की जनता ने सस्ते बिजली पानी और फ्री wifi के झांसे में आकर नक्लसियों और हवाला कारोबारियों को सत्ता सौंप दिया। AAP ने खालिस्तानी अलगाववादियों और अरब के वहाबी कट्टरपंथियों से काफी चन्दा इकठ्ठा किया है। इनको यहाँ से पैसे मिलने के अलावा पश्चिमी बंगाल और दंडकारण्य के जंगलों से भी माल भेजने के एवज में पैसा आता हैं। … कुछ हफ्ते पहले दिल्ली में नक्सलियों का पकड़ा जाना, JNU में हथियार मिलना .. AAP के मंत्री गोपाल राय का जगदलपुर (बस्तर) दौरा सब लोगों को याद होगा। 2015 में दिल्ली चुनाव के समय AAP वालों को शहरी नक्सली कहना कोई ऐसे ही नहीं था, जरूर इस पर केंद्र सरकार को खुफिया विभाग से जानकारी मिली होगी। अरविन्द केजरीवाल के सारे चंदे खर पतवार हो गए हैं, गोपाल राय जो भी डील नक्सलियों से कर के आया था वो कचरा हो गया है … जिसकी इतनी मेहनत से कमाया गया चन्दा और डील अचानक से कचरा हो गया हो उससे पूछो उसके दिल की “हलालत” ….

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button